लालची कुत्ते की कहानी: The Greedy Dog Story In Hindi

बचपन की कहानियों के सफर में आज हम आपके सामने लेकर आए हैं, एक लालची कुत्ते की कहानी। इस कहानी में एक कुत्ते को लालच की मार झेलनी पड़ती है। कहानी के अंत में मिलने वाला सबक आपके दिल को छू लेगा। तो चलिए पढ़ते हैं, कैसे एक कुत्ते की छोटी सी भूल बन जाती है उसके लिए बड़े पछतावे की वजह!

पुराने समय की बात है, एक बार एक कुत्ता बहुत ही ज्यादा भूखा था। भूख की में वो इधर उधर भटक रहा था। लेकिन जब जंगल में उसे कुछ खाने को नहीं मिला तो खाने की तलाश में वो शहर की और निकल गया। कुत्ते को उम्मीद थी कि शहर में उसे जरूर कुछ न कुछ खाने को मिल जाएगा। 

एक पुल के माध्यम से नदी पार करके कुत्ता शहर की और आ गया। शहर में आने के बाद उसने इधर उधर देखा पर खाने को कुछ नहीं मिला। थोड़ी दूर चलने के बाद शहर के कुत्ते उसके पीछे पड़ गए। उनसे अपनी जान बचाकर कुत्ता एक दुकान में घुस गया। यह एक कसाई की दुकान थी। 

बहुत देर तलाशने के बाद आखिरकार मिला खाना 

कसाई की दुकान देखकर कुत्ता बहुत खुश हुआ, दुकान में बहुत सारे मांस के टुकड़े थे। बहुत देर भटकने के बाद आखिर उसे कुछ खाने को मिला। कुत्ते ने एक बड़ा सा मांस का टुकड़ा अपने मुंह में दबाया और चुपचाप दुकान से निकल गया। 

कुत्ते ने मन ही मन सोचा – “मैं जंगल में जाकर ही इसे खाऊंगा। क्योंकि अगर शहर के कुत्तों ने उसे यहां देख लिया तो वो फिर से उसके पीछे पड़ जाएंगे।” ये सोचकर वह चुपचाप अपने ठिकाने की ओर चल दिया। 

यह भी पढ़ें: छोटे बच्चों की मजेदार कहानियां

नदी में दिखा दूसरा कुत्ता 

रास्ते में कुत्ते को नदी पार करनी थी। वह पुल पार कर रहा था, की उसकी नजर नदी में पड़ी। नदी में कुत्ते की परछाई दिखाई दे रही थी। नदी में अपनी परछाई को देखकर कुत्ते को भ्रम हुआ, की नदी में एक और कुत्ता है, जिसके पास खाना है। 

यह देखकर कुत्ते के मन में लालच आ गया और वो सोचने लगा – “क्यों ना मैं इस कुत्ते से भी मांस का टुकड़ा छीन लूं? अगर मैंने ऐसा कर लिया तो, मुझे तीन चार दिनों तक खाने की तलाश नहीं करनी होगी।”

लालच में हुआ बड़ा नुकसान 

कुत्ते के मन में लालच आ गया, वह जैसे ही अपनी परछाई की तरफ तरफ देखकर भौंका, उसके मुंह का मांस का टुकड़ा नदी में गिर गया। इतनी मेहनत से मिले खाने को यूं नदी में बहता देखकर कुत्ता बहुत ज्यादा दुखी हो गया। आज उसके लालच की वजह से ही वह भूखा रह गया।

इस घटना के बाद कुत्ते ने तय किया कि अब से वह बिल्कुल भी लालच नहीं करेगा। और अपनी मेहनत से भोजन की तलाश करेगा। 

सीख : लालच बुरी बला है। 

पढ़िए हमारी और भी प्यारी-प्यारी कहानियाँ:

Leave a Comment