Shrapit Highway: भयानक सच्ची हॉरर स्टोरी जो रात में जान ले लेती है!

रात के करीब 11 बजे रहे थे, विपुल अपनी ऑफिस की पार्टी में था। यहां का माहौल उसे थोड़ा अजीब लगता था, क्योंकि वह गांव में पला बढ़ा लड़का था, जहां ड्रिंक और स्मोकिंग करना गलत बात मानी जाती थी। लेकिन कॉरपोरेट माहौल में उसे इन पार्टीज का हिस्सा बनना ही पड़ता था। 

विपुल के दोस्तों ने उसे भी ड्रिंक ऑफर की, “ अरे यार दो घूट मार ले, क्या ही हो जाएगा। और देख सर्दी भी कितनी है, एक रम का पैग मरेगा तो सर्दी भी नहीं लगेगी।” दोस्तों के फोर्स करने पर भी उसने ड्रिंक नहीं की और घर जाने की बात करने लगा। उसके दोस्तों ने बहुत कहा कि रास्ता सुनसान है, कल सुबह जल्दी चले जाना, पर उसने किसी की एक न सुनी और लगभग रात के 11:30 बजे वो अपने घर के लिए निकल गया। 

रात का समय था, मौसम ठंडा था और हाईवे लगभग सुनसान पड़ा था। उसने अपनी बाइक की रफ्तार थोड़ा बढ़ा दी ताकि जल्दी घर पहुँच सके। उसका घर पार्टी वाली जगह से लगभग 11 किलोमीटर दूर था। वह करीब पाँच किलोमीटर ही चला होगा कि उसने देखा सड़क किनारे भीड़ जमा है, और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। 

भीड़ के पास जाते ही उसने अपनी बाइक धीमी की और रुककर पूछा,“क्या हुआ भाई?”। 

वहां मौजूद व्यक्तियों में से एक। आदमी बोला, “भाई साहब बहुत भयंकर एक्सीडेंट हुआ है, बेचारा बाइक से अपने घर जा रहा था पर ट्रक ने बहुत तेज टक्कर मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई।” 

विशाल ने दूर से ही देखा, रोड के किनारे बहुत सारा खून बिखरा हुआ था, और वहां टूटी हुई बाइक के टुकड़े भी थे। यह देखकर उसने सोचा, “बेचारे के साथ बहुत गलत हुआ”। 

अफसोफ के साथ उसने अपनी बाइक स्टार्ट की, तभी उसे एक आवाज सुनाई दी, “अरे बाबूजी, क्या आप मुझे आगे के। गांव तक छोड़ देंगे?” 

यह भी पढ़ें: गांव की भूखी चुड़ैल

विशाल ने दूर से देखा, वहाँ खून बिखरा था और एक टूटी हुई बाइक पड़ी थी। उसे हल्की घबराहट हुई।

तभी वही आदमी बोला, “अच्छा भाई, मैं भी उसी तरफ जा रहा हूँ, तुम्हारे साथ बैठ जाऊँ?” विपुल ने पहले तो थोडी आनाकानी की फिर बाद में वो मान गया। वह आदमी उसकी बाइक के पीछे बैठ गया। 

विपुल ने बाइक स्टार्ट की और बाइक चलाने लगा। सुनसान रोड दोनों तरह पेड़ो से ढकी हुई थी, जो देखने में बहुत डरावनी लग रही थी। तभी विपुल की बाइक के पीछे बैठा आदमी बोला, “ तुम्हें  पता है ये हाईवे श्रापित है। यहाँ जो भी रात में गुजरता है, वो कभी अपने घर नहीं पहुंच पाता।”

यह सुनकर विपुल डरते हुए बोला,“ यह कैसी बातें कर रहे हो?, श्रापित जैसा कुछ नहीं होता।”

तभी वह आदमी एक कुटिल हंसी के साथ बोला, “मत मानो पर यह बात तुम्हारे भले के लिए ही थी।”

थोड़ी दूर जाने के बाद वो आदमी बोला, “बस मुझे यहीं उतार दो।”

विपुल ने बाइक रोकी और बोला, पर यहां तो कोई गांव नहीं है? लेकिन आदमी वहीं उतर गया और अँधेरे में गायब हो गया।

यह देखकर उसका डर थोड़ा बढ़ गया, उसने बाइक स्टार्ट की और 80 की स्पीड से बाइक चलाने लगा। वह जल्दी अपने घर जाना चाहता था, पर रास्ता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। 

15 मिनट बाइक चलाने के बाद उसने देखा कि वो फिर उसी जगह पहुँच गया है जहाँ एक्सीडेंट हुआ था। भीड़ अब भी वहाँ थी, और एक्सीडेंट की बातें कर रही थी। 

यह देखकर विपुल का दिल तेजी से धड़कने लगा। उसका चेहरा पसीने से भीग चुका था। उसने तीसरी बार तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाई पर वो उस हाइवे से बाहर ही नहीं निकल पा रहा था। बार बार वह उसी जगह आ पहुंचता जहां एक्सीडेंट हुआ था। 

यह भी पढ़ें: भूतिया कुआं की डरावनी कहानी

गुस्से में उसने एक पेड़ के नीचे बाइक रोकी और बोला, “ऑफिस से निकलकर ही गलती कर दी, न जाने कैसा हाइवे है खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऊपर से उस आदमी की बातें, की यह हाइवे श्रापित है। सोच सोच कर ही मेरा तो दिमाग खराब हो रहा है।” 

विपुल ने फिर से अपनी बाइक स्टार्ट की और यू टर्न लेकर घर जाने के लिए निकला। तभी अचानक एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और उसे टक्कर मार दी। उसकी आंखों के सामने सब कुछ धुंधला हो गया, और वो ज़मीन पर गिर गया। 

उसका सिर एक पत्थर से टकराया और चारों तरफ खून फैल गया। उसने मदद के लिए आवाज लगाई पर वहां कोई नहीं था। 

थोड़ी देर बाद विपुल को वही आदमी दिखाई दिया, जो पहले उसकी बाइक पर बैठा था। वो पास आकर मुस्कराया और बोला,“देखा… मैंने कहा था न, ये हाईवे श्रापित है। कुछ महीने पहले में भी रात को। यहां आया और मेरी भी इसी तरह मौत हो गई। और हां जिस एक्सीडेंट को तुमने पहली बार देखा था, वो तुम्हारा ही था। अब तुम भी यहीं रहोगे… हमेशा के लिए। ”

अब विपुल कीआँखें धीरे-धीरे बंद हो गईं और उसकी साँसें हमेशा के लिए थम गईं। इस घटना के बाद रात को कोई भी उस हाइवे पर नहीं गया। कहते हैं उस हाईवे पर आज भी रात को एक लड़का बाइक चलाते हुए दिखता है, और लोगों को हाइवे पर जाने से मना करता है। 

अगर आपने भी ऐसी कोई Horror Stories सुनी है, या आपको इस तरह का कोई अहसास हुआ है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

Leave a Comment