IAS बनने की जिद & प्यार: Ruhi Arjun Love Story

रुही एक शांत और संस्कारी लड़की थी, जो हमेशा IAS बनने का सपना देखा करती थी। वह अपने माता – पिता को गर्व महसूस करवाना चाहती थी, इसीलिए परिवार की उम्मीदें, खुद की मेहनत और सपनों का बोझ लिए वो बनारस से दिल्ली के एक नामी कॉलेज में पढ़ने आ गई । उसका लक्ष्य साफ था कि उसे IAS बनना है, ऐसे में उसने खुद को हर डिस्ट्रैक्शन से दूर रखा हुआ था। 

बनारस से दिल्ली आकर सबकुछ सेट करने में उसे 10 दिन लग गए। रुही जब पहली बार कॉलेज पहुंची तो उसकी मुलाकात पायल से हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों सहेलियां बन गई। पायल ने उसे कॉलेज के बारे में बताया, इसी के साथ उसने अर्जुन के बारे में बताते हुए चेतावनी दी कि वह उससे दूर रहे। 

क्या अर्जुन और रूही के बीच कुछ होगा?

अर्जुन, एक अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद था, जो सेकंड ईयर में पढ़ता था। वह कॉलेज का सबसे हैंडसम लड़का था, लड़कियां उसके पीछे दीवानी थीं। पायल और रूही को ये सभी बातें बता ही रही थी, की तभी अर्जुन उनसे टकरा गया। उस दिन अर्जुन ने रूही को पहली बार देखा था, शिफॉन के सूट में वो बहुत ही सुंदर लग रही थी। रूही के चेहरे का आत्मविश्वास और आंखों की सादगी देखकर अर्जुन को पहली ही नजर में ही उससे प्यार हो गया।

लेकिन रूही को उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। उस दिन के बाद अर्जुन हर दिन कोई बहाना ढूंढ़ता, कि बस एक बार रूही से बात हो जाए, लेकिन रूही हमेशा पढ़ाई में डूबी रहती। वह हर समय अर्जुन को नजरअंदाज करती रही। एक दिन अर्जुन ने हिम्मत करके उसे प्रपोज किया। उस दिन रूही के सब्र का बांध टूट गया और वह अर्जुन से बोली, “ मैं इतने दिनों से तुम्हे इग्नोर कर रही हूं, क्या तुम्हें इसका मतलब समझ नहीं आता? मुझे IAS बनना है, अपने मम्मी पापा को प्राउड फील करवाना है। मैं तुम्हे भी कहना चाहूंगी कि इधर उधर समय बर्बाद मत करो और पढ़ाई करो ताकि तुम्हारे माता पिता को सुकून मिले।” 

यह भी पढ़ें: शार्ट रोमांटिक लव स्टोरी

रूही के इंकार से टूटा अर्जुन का दिल 

उस दिन अर्जुन को समझ आया कि रूही का प्यार पाने के लिए उसे बदलना होगा। अब वो क्लास में ध्यान देने लगा, दोस्तों की गलत संगत छोड़ दी और खुद पढ़ाई में अच्छा करने लगा। वो रोज लाइब्रेरी में आता, नोट्स बनाता और अपने सवाल खुद हल करने की कोशिश करता। उस इस तरह देख रूही भी हैरान थी, पर वो अर्जुन के लिए खुश थी। 

एक दिन मॉक टेस्ट के दौरान रूही के बहुत परेशान हो गई, जिससे उसका पेपर खराब हो गया। वो बहुत उदास थी, उसकी उम्मीदें टूटने लगी थीं, उसे लगा कि अब वह कुछ नहीं कर पाएगी। उसकी ये हालत देखकर अर्जुन उसके पास आया और  गंभीरता से बोला —”रूही, यह सिर्फ एक मॉक टेस्ट था, तुम उम्मीद क्यों हार रही हो। तुम्हारा हौसला टूटा नहीं है। चलो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा।”

अर्जुन ने जीता रूही का दिल 

इस दिन के बाद अर्जुन ने रूही की मदद करना शुरू कर दिया। वह उसके लिए पुराने टॉपर्स के नोट्स लाता, टाइम टेबल बनाता और मॉक इंटरव्यू लेता। रूही यह बदलाव देखकर बहुत खुश थी। धीरे – धीरे वह भी उसे चाहने लगी थी। 

देखते देखते एक साल निकल गया, अब रूही को पूरी तरह से अहसास हो चुका था कि वह अर्जुन से प्यार करने लगी है। एक दिन पढ़ाई के दौरान उसने अर्जुन से कहा, “क्या तुम अब भी मुझसे प्यार करते हो?” 

यह सुनकर अर्जुन पूरी तरह से हिल गया और आंखों में आंसू लाकर बोला, “जब मैने पहली बार तुम्हे देखा उसी दिन मुझे तुमसे प्यार हो गया। उस दिन के बाद से मेंरे दिल में तुम्हारे लिए प्यार बढ़ता ही गया है। मैं चाहूं तो भी तुमसे प्यार करना बंद नहीं कर सकता।” 

यह सुनकर रूही ने उसे गले लगा लिया और उससे बोली, “तुम्हारे प्यार ने मुझे बदल दिया। मुझे लगता था प्यार व्यार सब टाइम वेस्ट है, पर तुम्हारा प्यार देखकर मुझे अहसास हुआ कि, अगर हमसफर आपका साथ दे तो उसका प्यार आपके पैरों की बेड़ियां नहीं बल्कि आपके पंख बन जाता है। मैं भी तुमसे प्यार करने लगी हूं।” 

यह भी पढ़ें: प्यार की राह में तीन कठिन पड़ाव

रूही और अर्जुन के प्यार को मिला मुकाम 

रूही की बातों ने अर्जुन को रुला दिया। दोनों अब दिल लगा कर पढ़ाई करने लगे। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद रूही ने upsc का फॉर्म भरा और पहले ही प्रयास में एग्जाम पास कर लिया। रूही की कामयाबी से अर्जुन के आंखों में खुशी के आंसू आ गए। रूही बोली, “मैं IAS तो बन गई अर्जुन, लेकिन तुमने मुझे ये सिखाया कि मंज़िल तक पहुंचाने वाला साथ भी उतना ही जरूरी होता है। क्या तुम मुझसे शादी करोगे?”

अर्जुन मुस्कुराया और बोला, “ हां जरूर, तुम्हारे साथ मेरा भी सपना पूरा हुआ आज में बहुत ज्यादा खुश हूं।” कुछ दिनों के बाद दोनों की शादी हो गई और दोनों खुशी खुशी रहने लगे। 

पढ़िए हमारी कुछ और दिल को छू जाने वाली प्रेम कहानियाँ:

Leave a Comment