पुराने समय की बात है, एक गांव में राम नाम का व्यक्ति रहता था। वह बहुत गरीब था और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। लेकिन मजदूरी के पैसों से घर चलाना मुश्किल था।
मुर्गी मिली और किस्मत बदल गई
एक दिन राम मजदूरी करके घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे एक मुर्गी मिली। उसने सोचा, “क्यों न इसे घर ले जाऊं?” यह सोचकर वह मुर्गी को अपने घर ले आया।
राम की पत्नी यह देखकर गुस्से में तमतमा उठी और बोली,
“यहां खुद खाने के लाले पड़े हैं और तुम मुर्गी उठा लाए? इसका दाना-पानी कैसे चलेगा?”
रामू ने समझाया, “अरे भाग्यवान अलावब हो जाएगा । सोचो ये मुर्गी अंडा देती है, तो हम उसे बेचकर कुछ अतिरिक्त कमाई कर पाएंगे । “ ये सुनकर रामू की पत्नी मुर्गी को घर में रखने के लिए मान गई।
यह भी पढ़ें: किसान और उसके चार बेटे
सोने का अंडा और चमत्कार
अगली सुबह जब रामू उठा तो उसने देखा कि उसके आंगन में कोई चीज चमक रही है। जब वो उसके पास गया तो उसने देखा कि वो सोने का अंडा था, जो धूप के प्रकाश से चमक रहा था । ओर मुर्गी उस अंडे के पास बैठी हुई थी । ये देखकर रामू चौक गया और उसने अपनी पत्नी को बुलाया। रामू की पत्नी सोने का अंडा देखकर बहुत ही खुश हो गई । रामू को अब समझ आ गया था कि ये कोई मामूली मुर्गी नहीं है, बल्कि सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है ।
गरीबी से अमीरी तक का सफर
सोने का अंडा पाकर रामू बहुत खुश हो गया l अब मुर्गी रोज एक सोने का अंडा देती जिसे बेचकर रामू पैसे ले आता । धीरे धीरे रामू की सारी गरीबी दूर हो गई । अंडे बेचकर कमाए पैसे से रामू ने अपना बड़ा सा घर बनाया। पत्नी केलिए बहुत से केवल लाया । अब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था ।
यह भी पढ़ें: बंदर और मगरमच्छ की कहानी
लालच का अंजाम
एक दिन रामू की पत्नी के मन में विचार आया कि ये मुर्गी चमत्कारी है। रोज एक सोने का अंडा देती है l इसके पेट में तो बहुत सारे अंडे होंगे । ये सोचकर वो अपने पति के पास गई और उससे कहा – अजी सुनो, ये मुर्गी रोज एक अंडा देती है ऐसे तो हम धीरे धीरे अमीर बनेंगे, क्यों न इसका पेट काट कर सारे अंडे एक साथ निकल लें और अमीर बन जाए ।
रामू भी अपनी पत्नी की बातों में आगया और उसने मुर्गी को पकड़ कर उसका पेट काट दिया। अफसोस रामू को वह एक भी अंडा नहीं मिला। अब न तो रामू के पास मुर्गी थी और न ही सोने के अंडे । लालच में आकर रामू और उसकी पत्नी ने अपना ही बुरा कर लिया ।
सीख:
👉 लालच बुरी बला है।
👉 धैर्य और संयम से ही सफलता मिलती है।
पढ़िए हमारी कुछ और शानदार कहानियाँ: