भूतिया स्कूल की डरावनी कहानी – बिल्ली चुड़ैल का खौफनाक राज

ये कहानी है पायल की, जो अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एक स्कूल में पढ़ाया करती थी। हालांकि कोराना के बाद वो स्कूल घाटे में चला गया, ओर बंद हो गया। लेकिन इस जॉब के बाद पायल को जिस स्कूल में जॉब मिली वहां उसके साथ अजीबों गरीब पैरानॉर्मल एक्टिविटीज होने लगी, जिसने उसे बहुत ही भयंकर तरीके से डरा दिया। आखिर इस स्कूल में पायल के साथ क्या हुआ था? चलिए जानते हैं –

पायल बहुत ही खुशमिजाज लड़की थी। वो अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहती थी। परिवार की मदद करने के लिए पायल ने पास के ही स्कूल में पढ़ना शुरू कर दिया जहां उसे 15,000 सैलरी मिलती थी। सब कुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था। लेकिन कोराना के बाद सब कुछ बदल गया। पायल जिस स्कूल में पढाती थी, वो अचानक से बंद हो गया ओर पायल बेरोजगार हो गई। पायल ने बहुत कोशिश की लेकिन उसे जॉब नहीं मिली। इन सब से पायल काफी उदास हो गई, लेकिन एक दिन पायल के पास एक कॉल आया। ये एक स्कूल से था जो पास ही के गांव में था। ये स्कूल पायल को 25,000 रुपए देने के लिए तैयार था। हालांकि स्कूल पायल के घर से काफी ज्यादा दूर था, तो स्कूल वाले ने उसे हॉस्टल में रहने का ऑफर दिया । पायल को ये जॉब अच्छी लगी तो उसने इस जॉब के लिए हां कर दिया। 

जॉब के लिए हां करना पायल की सबसे बड़ी गलती थी 

जॉब के पहले दिन जब पायल स्कूल गई तो उसने देखा, स्कूल काफी बड़ा और हाई फाई था। लेकिन उस स्कूल में काफी कम बच्चे थे। वहां टीचर्स भी कम ही थे । उसने जब प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने पायल से कहा कि अभी टीचर्स बाहर गए हुए हैं वो जल्दी ही आ जाएंगे। ये सुनकर पायल अपनी क्लास में चली गई और बच्चों को पढ़ने लगी। 

शाम को प्रिंसिपल ने एक बूढ़ी औरत को पायल के पास भेजा जो वहां साफ सफाई करती थी। वह पायल को हॉस्टल लेके गई। वो पायल से कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन मेस का रसोइया उसे लगातार घूरे जा रहा था। औरत उसे हॉस्टल के बाहर ही छोड़ के चली गई। जब पायल अपने हॉस्टल गई तो उसने एक रूम देखा जिसमें लाइट जल रही थी, उसे लगा वहां कोई लेडी टीचर आगे है, तो वो उस रूम में गई। लेकिन वह एक लड़का बैठा था, जो उसे अजीब तरह से घूर रहा था। इतने मै वह एक बिल्ली आई जिसे देखे पायल दर गई और अपने रूम में चली गई। 

Bhootiya School Aur Payal

शाम को खाने का समय हुआ, पायल मेस मैं खाना खाने गई। दिन तो जैसे तैसे कट गया, लेकिन रात को जो पायल साथ हुआ, उसे देखकर तो पायल बुरी तरह से डर गई।

यह भी पढ़ें: भानगढ़ किले की सबसे डरावनी कहानी: तांत्रिक के श्राप से खत्म हुई राजकुमारी की जिंदगी 

आखिर उस रात पायल के साथ ऐसा क्या हुआ था? 

पायल जब खाना खाके लौटी तो उसने देखा कि बिल्ली उसके कमरे में है जो उसे लगातार घूर रही है। उस बिल्ली ने उस पर अटैक भी किया लेकिन पायल ने अपने हाथ पर अपनी मां का दिया हुआ लॉकेट बांधा हुआ था। वह लॉकेट हनुमान जी के मंदिर का था, जिस वजह से  बिल्ली वहां से चली गई। रात भर पायल अपने रूम में रही, लेकिन उसे रूम के बाहर से चिल्लाने और गेट बजाने की आवाज आती रही । भगवान का नाम लेकर जैसे–तैसे उसने रात गुजरी। 

जैसे ही सुबह हुई पायल ने यह बात प्रिंसिपल को बताई, लेकिन प्रिंसिपल ने पायल से कहा कि उसे जरूर कोई गलतफहमी हुई है आज तक ऐसा कुछ इस हॉस्टल में नहीं हुआ है । पायल को भी लगा की पहला दिन था और वह हॉस्टल में अकेली थी, तो हो सकता है कि वह डर गई हो। इसके बाद दूसरी रात फिर से पायल को वही आवाज आई,  लेकिन हॉस्टल के कॉर्डिनेटर, प्रिंसिपल और रसोइया तीनों ने उससे गलतफहमी होने की बात कही। पायल ये सोच कर परेशान थी कि आखिरकार रात को उसे ही यह आवाजें क्यों सुनाई देती है। 

यह भी पढ़ें: भूतिया हवेली की रहस्य्मयी कहानी: जाने कैसे विवेक ने सालों से भटक रहे भूत को मुक्ति दिलाई। 

हॉस्टल में ऐसा क्या था जो पायल को डरा रहा था? 

पायल बहुत डरी हुई थी लेकिन वो बात करें भी तो किससे। प्रिंसिपल कह रही थी की बाकी के टीचर्स अभी बाहर गए हुए हैं वह जल्दी ही आ जाएंगे और पायल वहां अकेली पड गई थी । एक  टीचर थी जो पास के ही गांव से पढ़ाने आती थी, और स्कूल खत्म होते ही वो वहां से चली जाती थी । एक दिन उस टीचर ने पायल को बताया कि यह हॉस्टल नॉर्मल नहीं है। यहां अक्सर पैरानॉर्मल एक्टिविटीज देखी गई है । इस बात में पायल को और डरा दिया लेकिन प्रिंसिपल ने जैसे ही उस टीचर को पायल से बात करते हुए देखा, वह उसे घूरने लगी । यह देखकर वह टीचर डर गई और चुपचाप अपनी क्लास में चली है।

इसके बाद पायल को शक होने लगा कि शायद प्रिंसिपल उससे कुछ छुपा रही है । जैसे ही स्कूल खत्म हुआ पायल हॉस्टल में अपने रूम में गए पायल ने हॉस्टल में अपने रूम के बाहर उसे बूढी औरत को खड़े देखा जिसने उसे हॉस्टल तक पहुंचाया था।  इस बूढी औरत ने पायल को बताया कि उसे इस स्कूल से जल्दी से जल्दी चले जाना चाहिए, क्योंकि इस स्कूल के प्रिंसिपल कोई मामूली औरत नहीं है वह बहुत से यंग टीचर्स की बलि दे चुकी है और पायल के साथ भी वह यही करना चाहती है । प्रिंसिपल खुद को जवान रखने के लिए ऐसा करती है, टीचर्स को मारने के बाद वो उनकी आत्मा को भी थी कैद कर लेती है। उसने बताया कि तुम्हे रोज रात को जो आवाजें आती हैं, वो उन्हीं लोगों की आत्म की है, जो खुद की रिहाई चाहती हैं। 

यह भी पढ़ें: हवेली में छुपा काला साया

क्या प्रिंसिपल की कैद से बाहर निकल पाएगी पायल ? 

पायल ने उस औरत से पूछा की क्या कोई ऐसा रास्ता नहीं है जिससे इन सभी आत्माओं को मुक्त किया जा सके। उस औरत ने पायल को बताया की प्रिंसिपल के रूम में एक चाकू रखा हुआ है। वह कोई मामूली चाकू नहीं है उस चाकू से अगर उस बिल्ली को मार दिया जाए, जिसने पायल पर अटैक किया था तो प्रिंसिपल की सारी शक्तियां खत्म हो जाएगी और हॉस्टल में भटक रही सभी आत्माएं मुक्त हो जाएंगी। क्योंकि प्रिंसिपल की सारी शक्तियां उस बिल्ली में थी जो हर समय हॉस्टल की निगरानी करती थी । 

बूढी औरत की बात सुनकर पायल ने उस बिल्ली को मारने की योजना बनाई । अपनी इस योजना में पायल ने उस टीचर को भी अपने साथ लिया जो पास के ही गांव से पढ़ना आती थी। उस टीचर ने पायल की बात मान ली और पायल के प्लान के मुताबिक उसने, प्रिंसिपल के रूम के बाहर जाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वह टीचर जोर–जोर से चिल्लाने लगी जिसे सुनकर प्रिंसिपल रूम से बाहर गई। इस बात का फायदा उठाकर पायल प्रिंसिपल के रूम में गई और वहां से चाकू निकाल कर ले आई।

यह भी पढ़ें: Chudail Ki Kahani In Hindi

बिल्ली और पायल के बीच हुई जोरदार जंग, जाने कौन जीता ? 

चाकू तो पायल ने ले लिया था, पर अब उस बिल्ली को ढूंढना था जिसमें प्रिंसिपल की जान थी। लेकिन बिल्ली को मारने आसान नहीं था। वह एक जादुई बिल्ली थी, जो लोगों को अपनी आंखों से डरा देती थी। पर पायल को। उन सभी आत्माओं को उसकी कैद से आजाद करना था। जैसे ही शाम हुई, वो बिल्ली पायल के रूम के बाहर आई, आज उसने अपने रूम का गेट बंद नहीं कर रखा था। ये देखकर बिल्ली प्याल के रूम में घुसी। पायल इसी के इंतजार में थी, उसने बिल्ली को देखकर उसपे झपट्टा मारा। काफी देख दोनों के बीच जंग हुई, बिल्ली ने पायल पर काफी वार किए, लेकिन अंत में पायल ने वो चाकू बिल्ली से सीने में घोंप दिया। बिल्ली तुरंत में गई। बिल्ली के मरते ही उसका जादू भी खत्म हो गया, जिससे हॉस्टल की सभी आत्माएं मुक्त हो गई। अब प्रिंसिपल के पास कोई भी शक्ति नहीं थी। पायल ने इसके बाद पुलिस को बुलाया और काले जादू ओर लोगों की हत्या के जुर्म में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आखिरकार प्याल अपने घर चली गई, ओर अपने परिवार के साथ फिर से हसी खुशी रहने लगी। 

यह भी पढ़ें: सस्ते के चक्कर में भूतिया घर लिया किराए पे, जानें आगे क्या हुआ? 

Leave a Comment