भानगढ़ किले की सबसे डरावनी कहानी: तांत्रिक के श्राप से खत्म हुई राजकुमारी की जिंदगी 

डरावनी कहानियों की सीरीज में आज हम आपके लिए लेकर आएं है Real Horror Story , जिसमें एक तांत्रिक के श्राप ने पूरे हंसते खेलते राज्य को खत्म कर दिया। जिस राजकुमारी पर वह काला जादू करना चाहता था, उस श्राप ने उस राजकुमारी को भी खत्म कर दिया। आखिर उस तांत्रिक ने ऐसा क्यों किया और ये कहानी भारत के कौनसे राज्य की है चलिए जानते है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजकुमारी को अपना बनाने के लिए तांत्रिक ने की अपनी हद पार 

भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती बहुत ही सुंदर थी, उसकी खूबसूरती के चर्चे दूर–दूर तक थे। एक दिन राजकुमारी अपनी कुछ सहेलियों के साथ अपने राज्य के प्रसिद्ध मेले में गई । वहां वो अपने लिए चूड़ियां खरीद रही थी। इतने में एक तांत्रिक की नजर उसपर पड़ी।  राजकुमारी को देखकर तांत्रिक को उससे प्यार हो गया । वह हर हाल में उसे अपना बनाना चाहता था, लेकिन एक राजकुमारी तांत्रिक से प्यार क्यों करेगी यह सोचकर उसने राजकुमारी को अपने प्यार में डालने की एक तरकीब सोची । 

यह भी पढ़ें: भूतिया हवेली की रहस्य्मयी कहानी

 रत्नावती के प्यार में पागल तांत्रिक अब उस पर नजर रखने लगा । राजकुमारी जहां भी जाती वह उसका पीछा करता । उसने देखा की राजकुमारी अक्सर अपने किले के पीछे वाले बाजार में खरीदारी करने जाती है। एक दिन वो वहां इत्र की दुकान पर खरीददारी करने गई। राजकुमारी को गुलाब का इत्र बहुत पसंद था लेकिन उस दिन दुकान पर वह इत्र खत्म हो गया, तो दुकानदार ने उसे 2 दिन बाद आने को कहा। 

तांत्रिक काले जादू में माहीर था। उसने राजकुमारी पर काला जादू करने का सोचा और तंत्र मंत्र की क्रिया से उसने एक ऐसा इत्र तैयार किया जिसे अगर राजकुमारी सूंघ ले, तो वह उसके प्यार में पागल हो जाए और उसकी तरफ खींची चली आए। इस इत्र को लेकर तांत्रिक दुकान वाले के पास गया और उससे पैसों का लालच देकर यह इत्र राजकुमारी को देने के लिए कहा। 

रत्नावती ने दिया तांत्रिक की साजिश का जवाब

राजकुमारी की दासी ने दुकानदार और तांत्रिक की बात सुन ली और उसने यह बात राजकुमारी को बता दी। राजकुमारी रत्नावती दो दिन बाद इत्र लेने उसे दुकान पर गई, उसने वो इत्र लिया जिसपर तांत्रिक ने जादू किया था। राजकुमारी ने वो इत्र लेकर एक बड़े से पत्थर पर फेंक दिया। जादू के प्रभाव से वो पत्थर तांत्रिक की ओर खींचा चला आया और तांत्रिक उस पत्थर के नीचे दब के कर गया। 

यह भी पढ़ें: चुड़ैल की कहानी

तांत्रिक के श्राप से शापित हुआ भानगढ़ का किला

मरते – मरते तांत्रिक ने राजकुमारी को श्राप दिया, कि – जिस राज्य में उसकी मौत हुई है, वो धीरे–धीरे वीरान हो जाएगा। आखिर तांत्रिक का श्राप सही साबित हुआ देखते ही देखते भानगढ़ वीरान होने लगा, वहां के लोग मरने लगे ।  राजकुमारी की भी मौत हो गई । कहते हैं कि आज भी भानगढ़ के किले में उन सभी लोगों की आत्मा भटक रही है, जो उस तांत्रिक के श्राप से श्रापित है । आज भी राजस्थान की सरकार ने भानगढ़ के किले में शाम के बाद जाना बंद किया हुआ है । लोगों का कहना है कि शाम के बाद से उस किले से अजीबों गरीब आवाज आती है, कुछ लोगों ने वहां तांत्रिक लोगो को काला जादू करते भी देखा है।

निष्कर्ष

भानगढ़ किले की यह कहानी सिर्फ एक लोककथा है या इसमें कोई सच्चाई है, यह कोई नहीं जानता। लेकिन यह किला आज भी भारत के सबसे डरावने स्थानों में से एक माना जाता है। अगर आपको भूतिया कहानियाँ पसंद हैं, तो इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमें कमेंट में बताएं कि आपको यह कैसी लगी।

यह भी पढ़ें: भूतिया स्कूल की डरावनी कहानी – बिल्ली चुड़ैल का खौफनाक राज

Leave a Comment