क्या सच्चा प्यार हमेशा मुकम्मल होता है? क्या हर चाहत को उसका मुकाम मिलता है?
क्या आपने कभी किसी को इतना चाहा है कि उसकी एक मुस्कान पर अपनी पूरी ज़िंदगी लुटा दो? अयान ने ऐसा ही प्यार किया। प्यार में वह चुपचाप टूटता रहा, मगर उसने कभी मोहब्बत करना नहीं छोड़ा। पर क्या उसे उसकी मोहब्बत के बदले वही मोहब्बत मिली? जानने के लिए पढ़िए हमारी आज की एकतरफा प्यार की कहानी….
अयान एक अमीर घर का बिगड़ैल लड़का था। हर समय मस्ती करना उसका सबसे पसंदीदा टाइम पास था। लेकिन जितना उसे मस्ती करना पसंद था, उतना ही उसे पसंद था म्यूजिक। वह सिंगर बनना चाहता था। कॉलेज में भी वो मोस्ट वांटेड मुंडा था, जिसे हर लड़की अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती थी। मगर आज तक कोई भी लड़की अयान के दिल को छू नहीं पाई थी, और इसी बात का। अयान को गर्व था।
अयान के यह गलतफहमी उस दिन टूटी जब उसने पहली बार सना को देखा। सना एक झल्ली और साफ दिल की लड़की थी, जो उसे दिल्ली के एक क्लब में मिली थी। एक ड्रिंक से शुरू हुई बात दोस्ती में बदली। दोनों आपस में मिलने लगें, और के दूसरे को जानने लगे और बेस्ट फ्रेंड बन गए।
एक दो मुलाकातों में ही अयान सना को अपना दिल दे बैठा, लेकिन सना के दिल में बस दोस्ती थी। वहीं अपने पुराने प्यार अली को अब भी नहीं भूल पाई थी। कॉलेज के दिनों में अली उसका सीनियर था, जो सना का क्रश था। एक फ्रेंड की पार्टी में सना और अली एक दूसरे के करीब आए। दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते थे। लेकिन जब सना से अली को प्रपोज किया, तो आलेखों कुछ समझ नहीं आया और वो वहां से चला गया। इस दिन के बाद से सना का मोहब्बत से विश्वास उठ गया।
यह कहानी भी ज़रूर पढ़ें: रुलाने वाली लव स्टोरी
सना और अयान की दोस्ती काफी अच्छी चल रही थी, तभी एक दिन अली वापस उसकी ज़िंदगी में आ गया। अली को अपने सामने देख सना पूरी तरह से पिघल गई, उसके मन में अली के लिए जो प्यार था, वो फिर से जवान हो गया। अली ने सना को शादी के लिए प्रपोज करते हुए कहा, “ मैं जनता हूं मैंने तुम्हारे साथ गलत किया था, पर अचानक से शादी की बात सुनकर मैं घबरा गया था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं? पर इतने साल तुमसे दूर रहने के बाद मैं समझ गया की मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। क्या तुम मुझसे शादी करोगी?”
सना के मन में अजीब सी खुशी छा गई। यही तो वह चाहती थी,अली से शादी करना। उसने जवाब दिया, “ हां मैं तुमसे शादी करूंगी”। दोनों की शादी तय हुई और यह खबर सुनकर अयान का दिल टूट गया। उसने अपनी दोस्त सना के लिए उसकी शादी अटेंड की, पर वह अपने प्यार को सना से नहीं छुपा पाया। शादी वाले दिन सना को पता चला की, अयान उससे प्यार करता है।
वह अयान से मिलने गई और बोली, “तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, पर मैंने कभी तुमसे प्यार नहीं किया। मैंने जब से होश संभाला है, अली से मोहब्बत की है और आज यह मोहब्बत मुकम्मल होने जा रही है।”
यह सुनकर अयान का दिल टूट गया। उसने दर्द में भी मुस्कुराना सीखा, मगर दिल की खाली जगह कौन भर सकता था? ऐसा नहीं था कि सना के जाने के बाद अयान की जिंदगी में कोई और नहीं आया। उसकी जिंदगी में और भी बहुत सी लड़कियां आई, पर किसी भी लड़की का प्रभाव सना की मोहब्बत को उसके दिल से नहीं निकाल सका।
यह कहानी भी ज़रूर पढ़ें: Sad Love Story In Hindi
अयान ने अपने दुख को गानों में बदला। सना की याद में उसने बहुत सारे गाने गाए, जो सुपर हिट रहे। अयान की एकतरफा प्यार की कहानी ने उसे सफल गायक बना दिया। गाने ही अब सना के प्यार को भुलाने का एक जरिया था।
समय बीतता गया, एक बार अयान कॉन्सर्ट के लिए लंदन गया। जहां गलियों में घूमते हुए उसकी मुलाकात सना से हुई। सना अकेली थी और पहले से ज्यादा कमजोर थी। जब अयान सने उससे उसके पति के बारे में पूछा तो उसे पता चला कि अली ने उसे छोड़ दिया है।
सना ने बताया, “मुझे कैंसर है, और पता नहीं कब तक जी पाऊंगी। शायद इसी लिए अली ने मुझे छोड़ दिया।” यह सुनकर अयान पूरी तरह से टूट गया। अब वह सना के साथ रहने लगा। वह चाहता था कि सना उससे प्यार करे, मगर अलीज़ा ने सना कहा कि वो उससे प्यार नहीं कर सकती। वह हमेशा उसकी अच्छी दोस्त रहना चाहती है।
अयान ने उसकी भावनाओं की कद्र की और अंतिम समय तक उसके साथ रहा। आखिरकार कैंसर ने सना की जान ले ली। सना की मौत के बाद अयान टूट चुका था, मगर उसने उसकी यादों को अपना जीने का सहारा बना लिया।
यह एकतरफा मोहब्बत की ताकत थी, जो आयन को कभी सना से दूर नहीं कर पाई । और सच्चा प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं होता। कभी-कभी किसी को बिना पाए भी उसकी खुशी के लिए जीना पड़ता है। यही प्यार की सबसे खूबसूरत और अहम बात है।
पढ़िए हमारी कुछ और शानदार कहानियाँ: